अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग में जल्द सवरेगी आईटी पार्क की परिकल्पना, मिलेगा रोजगार का सुनहरा मौका।

शहर विधायक गजेंद्र यादव के पहल से दुर्ग शहर में जल्द सवरेगी
आईटी पार्क की परिकल्पना जिसके चलते भिलाई में महत्वपूर्ण बैठके भी हो चुकी है…

तहलका न्यूज दुर्ग// शहर में विधायक गजेंद्र यादव की पहल से आईटी पार्क की परिकल्पना बहुत जल्द साकार हो सकती है, इसके लिए आईआईटी कैंपस भिलाई में महत्वपूर्ण बैठके भी हो चुकी है, गौरतलब है की इस आईटी पार्क के लिए दुर्ग से हो कर गुजरने वाली जीई रोड से सेंट्रल जेल के बीच मौजूद कुक्कुट पालन क्षेत्र के करीब 80 एकड़ जमीन को चिन्हांकित किया गया है, इसके बाद सभी विभागो से एनओसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके बाद तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक दुर्ग गजेन्द्र यादव ने आईटी पार्क के रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की है, वही इस दिशा में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आईटी पार्क के बनने से क्षेत्र के हज़ारों शिक्षित बेरोजगारों को ना केवल रोज़गार मिलेगा बल्कि अन्य राज्यों की ओर होने वाले पलायन पर भी विराम लगेगा।

Related Articles

Back to top button