अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग कलेक्टर के सर्वे और निर्देश की मतदान केंद्रों में दिखी अनियमितता, बुजुर्ग, दिव्यांग मतदान व्यवस्था को लेकर होते रहे परेशान।

छत्तीसगढ़ में मतदान के दूसरे चरण में 70 सीटों पर हो रहे मतदान की पोल खुली,,

तहलका न्यूज दुर्ग// छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 70 सीटों पर हो रहे मतदान में बुजुर्ग दिव्यांग लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी दुर्ग विधानसभा शहर क्षेत्र में कई जगहो के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की उत्सुकता देखते ही बनी, लोग बड़े ही उत्साह के साथ अपना कीमती वोट करने मतदान केंद्र तक पहुंच रहे थे, इसी तारतम में शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में दिव्यांगो के लिए कोई व्यवस्था नजर नहीं आई, ना तो पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर मिला और ना ही बुजुर्गो को बूथ क्रमांक तक पहुंचाने वाला मिला बस मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग इधर उधर भटकते नजर आए, गौरतलब है की पूर्व में कुछ दिनों पहले दुर्ग कलेक्टर के द्वारा सर्वे करवाया गया था जिसमें बुजुर्ग सिटीजन लोगो को अपने घर से मतदान का प्रयोग कराने योजना बनाई गई। वही जिला प्रशासन इस बड़ी लापरवाही के चलते अधिकांश मतदान केंद्रों में बुजुर्ग और दिव्यांगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button