छत्तीसगढ़ स्पेशल

गोड्डा के ताइक्वांडो खिलाड़ी छत्तीसगढ़ में दिखाएंगे जलवा, चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 9 खिलाड़ी रवाना

[ad_1]

रिपोर्ट : आदित्य आनंद

गोड्डा। छत्तीसगढ़ में होने वाले ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में भाग लेने के लिए गोड्डा से 9 खिलाड़ी रवाना हुए। इनमें से बालक वर्ग में 5 व बालिका वर्ग में 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। सभी खिलाड़ी अपने-अपने वेट ग्रुप में खेलेंगे। वहां 29 से 31 दिसंबर तक मैच होना है। गोड्डा के ब्योरा से विभिन्न जीवधारी वहां पहुंच रहे हैं। इस चैंपियनशिप में स्टेट रिप्रेसेंट बेहतर करने वाले खिलाड़ी होंगे।

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जाने वाली गर्ल ग्रुप में कविता कुमारी, निशा कुमारी, जाह्नवी जायसवाल और सुप्रिया राज शामिल हैं। वहीं, बालक वर्ग में प्रताप कुमार, मयंक कुमार, राज कुमार, नमन कुमार ठाकुर और जैद हुसैन जिलानी शामिल हैं। सभी खिलाड़ी महागामा के ऊर्जानगर में रहते हैं। वे यहां गजाला ताइक्वांडो क्लब में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके कोच गजाला परवीन ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार हैं। सभी वहां बेहतर होंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ी भी विशेष उत्साह दिखा रहे हैं।

आपके शहर से (रायपुर)

बेहतर करने वाले स्टेट रिप्रजेंट

बता दें कि छत्तीसगढ़ में रही नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोड्डा के साथ-साथ लोहरदगा, पलामू, हजारीबाग, देवघर, रांची सहित अन्य जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे। इनके अलावा पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और सिक्किम से इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे चलकर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टैग: गोड्डा न्यूज, झारखंड न्यूज, खेल समाचार

[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button