अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की गाड़ी तीन चेकपोस्ट पर रोकी, जानिए पूरी खबर….
छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की गाड़ी, तीन चेकपोस्ट पर रोकी, जानिए पूरी खबर….

तहलका न्यूज़ दुर्ग// राज्य में आचार संहिता लागू है। अन्तर्राज्यीय सीमा और अंतर जिला सीमा पर पुलिस की ताबड़तोड़ चेकिंग चल रही है। चेकिंग के दौरान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का गाड़ी रोक लिया और पूछताछ भी की गई। बता दें कि सचिन तेंदुलकर की गाड़ी तीन चेकपोस्ट पर रोकी गई। रात करीब आठ बजे उनकी गाड़ी मोहगांव चेकपोस्ट पर रोकी गई। इसके बाद साल्हेवारा और आखिरी में खादी चेकपोस्ट पर पूछताछ के लिए रोकी गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता के अधीन लागू निदेर्शों पर अमल किया। साथ ही अपने चहेते क्रिकेटर को अपने बीच पाकर खुशी भी जताई। सचिन तेंदुलकर ने भी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सहयोग किया एवं उनके साथ सेल्फी भी ली।