अन्य ख़बरेंअपना जिलाकोरबा जिलाछत्तीसगढ़

कटघोरा में देश का पहला लिथियम ब्लॉक बिका, कोलकाता की कंपनी माइकी साउथ मीनिंग ने किया हासिल

तहलका न्यूज कोरबा//छत्तीसगढ़ कोरबा में स्थित देश के पहले लीथियम खदान की नीलामी करने वाला पहला राज्य बन गया है। केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि माइकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ में बिक्री के लिए रखा गया देश का पहला लिथियम ब्लॉक हासिल कर लिया है। छत्तीसगढ़ में कटघोरा लिथियम और दुर्लभ खनिज (आरईई) ब्लॉक कंपनी को 76.05 प्रतिशत के नीलामी प्रीमियम पर दिया गया। महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की नीलामी के चौथे दौर की शुरुआत के मौके पर ये परिणाम घोषित किए गएमाना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में लीथियम खदान खुलने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे। दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की नीलामी के चौथे दौर के शुरुआत की घोषणा की। इसमें 21 ब्लॉक बिक्री के लिए रखे गए हैं। माइकी साउथ मीनिंग प्राइवेट लिमिटेड भारत की कंपनी है जिसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में है। कंपनी के वेबसाइट के अनुसार कंपनी कोयला खनन के क्षेत्र में काम कर रही है।

खान मंत्रालय ने बताया कि माइकी साउथ माइनिंग छत्तीसगढ़ में कटघोरा लिथियम और दुर्लभ खनिज ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता बनकर उभरी है। पहले दौर में नीलामी के लिए रखे गए 6 ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोली दाताओं के नाम इस मौके पर घोषित किए गए पांच ब्लाकों के लिए अन्य सफल बोली दाताओं में अग्रसेन स्पोज प्राइवेट लिमिटेड , कुंदन गोल्ड माइंस प्राइवेट लिमिटेड, डालमिया भारत रीफैक्टरीज लिमिटेड सागर इस स्टोन इंडस्ट्रीज शामिल है। अग्रसेन स्पोज प्राइवेट लिमिटेड ने ओडिशा के एक ग्रेफाइट खदान हासिल की जबकि डालमिया भारत रिफ्रैक्टरीज लिमिटेड ने तमिलनाडु में ग्रेफाइट ब्लॉक हासिल किया सागर स्टोन इंडस्ट्रीज ने उत्तर प्रदेश में फास्फोराइड ब्लॉक हासिल किया।

Related Articles

Back to top button