अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
स्वामी रामदेव बाबा के आगमन तैयारी को लेकर 23 अप्रेल को बैठक आयोजित

कवर्धा। योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज के आगमन और श्रीरूद्र महायज्ञ, श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह, श्रीरामकथा और विशाल योग शिविर के आयोजन की तैयारियों को लेकर 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे, श्रीगणेशपुरम, मारुति शो रूम के पीछे, बिलासपुर रोड कवर्धा में बैठक आयोजित किया गया है, साथ ही 23 अप्रेल को यज्ञ स्थल में ध्वज पूजन एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न करने की तैयारी किया जाना है, जिसमे स्वामी राजीवलोचन महाराज की विशेष उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया है।
पतंजलि किसान सेवा समिति प्रदेश राज्यप्रभारी गणेश तिवारी एवं कार्यक्रम की आयोजक ने जिले के समस्त धर्मानुरागियों एवं धर्मिक संगठनों के सदस्यों से बैठक में उपस्थित हो कर और अपना मार्गदर्शन व विचार प्रगट कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की अपील की है।