अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत चंदखुरी बनेगा जिले का आदर्श सौर ग्राम

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले के ग्राम चंदखुरी को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आदर्श सौर ग्राम बनाया जाएगा। गांव में कुल शासकीय कनेक्शन के बराबर लगभग 112 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने की योजना है, जिसका कार्य क्रेडा द्वारा किया जाएगा। गांव में इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पहले दिन 17 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीयन कराया गया।

बिजली कंपनी द्वारा आयोजित शिविर में अधीक्षण अभियंता एके लखेरा ने ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी। बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य देश में हरित ऊर्जा मिशन के को बढ़ावा देकर पर्यावरण का सन्तुलन बनाए रखना एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना है। दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम. जामुलकर ने बताया कि केंद्र सरकार प्रत्येक जिले में कम से कम एक गांव को आदर्श सौर गांव के रूप में विकसित करेगी, जिससे अन्य गांव भी सौर उर्जा के प्रति प्रेरित और जागरूक होंगे।

Related Articles

Back to top button