काम बंद कलम बंद, कल से पंचायत सचिव का अनिश्चितकालीन हड़ताल

कवर्धा। पंचायत सचिवों का एक सूत्रीय मांग परीविक्षा अवधि पश्चात् शासकीयकरण की घोषणा नहीं करने के कारण दिनांक 16 मार्च 2023 से काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठेंगे
1- प्रदेश पंचायत सविच संघ का ज्ञापन क. / 401/ संगठन / 2023 रायपुर दिनांक 06.03.2023 2- प्रदेश पंचायत सचिव संघ का ज्ञापन क. / 403 / संगठन / 2023 रायपुर दिनांक 06.03.2023
ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिवों का बजट 2023-24 में शासकीयकरण करने के पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था, किन्तु बजट में पंचायत सचिवों का शासकीयकरण के संबंध में कोई पहल नहीं होने से समस्त ग्राम पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त है। छ.ग. पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान के अनुसार
ग्राम पंचायत सचिवों के एक सूत्रीय मांग परीविक्षा अवधि पश्चात् शासकीयकरण के संबंध में दिनांक 15.03.2023 तक सकारात्मक पहल नहीं की जाती है, तो जिले के समस्त ग्राम पंचायत सचिव दिनांक 16.03.2023 से ब्लॉक मुख्यालयों में काम बंद, कलम बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल / आंदोलन पर रहेंगें, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी। ब्लॉक पंचायत सचिव के अध्यक्ष शंकर अनंत ने बताया कि लंबे समय से हमारी मांग रही है जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है, जिसके कारण हम सभी साथी पंचायत के कार्य को मांग पूरा होने तक बंद रखेंगे ।