बजट ब्रेकिंग:बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा पेंशन 1000 रुपए मासिक प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिशन से जोड़ा जाएगा
चुनावी साल में प्रदेश के बजट में इस बार सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के विकास पर फंड मिल सकता है। सरकार बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को हर महीने 350 से 650 रुपए तक पेंशन के रूप में देती है। इसे बढ़ाकर 1000 रुपए करने की तैयारी है। इसी तरह, छत्तीसगढ़ की लैंडमार्क स्कीम आत्मानंद स्कूल के लिए बजट में 400 नए भवनों के फंड का प्रावधान करने की संभावना है।
प्रदेश में घोषित 4 नए मेडिकल कालेज और 5 जिला अस्पतालों के भवन के लिए भी इसी बजट में फंड जनरेट करने की तैयारी है। भूपेश सरकार के शपथ लेने के कुछ अरसे बाद ही बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने की घोषणा की गई थी। प्रदेश में इन श्रेणियों के 42 लाख लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में हैं।
इन्हें अलग-अलग श्रेणियों में औसतन 350 से 650 रुपए महीना मिल रहे हैं। सरकार बजट में इसे ही बढ़ाकर 1000 रुपए करने तथा सभी वर्गों को एक जैसी पेंशन की घोषणा कर सकती है। बजट में युवाओं के लिए रोजगार मिशन के तहत ढाई लाख से अधिक अवसर की घोषणा बजट में संभव है। इसी तरह, राज्य में एचआईवी पीड़ित और ट्रांसजेंडर को भी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की पहल बजट में की जा सकती है।