कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
कवर्धा: सड़क हादसा: नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने युवक को मारी जबरदस्त टक्कर और मौके से हुआ फ़रार…

अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदकर मौके से अज्ञात वाहन फरार,मामला कवर्धा जिला के राष्ट्रीय राज मार्ग 30 रायपुर -जबलपुर के हरिन छपरा गांव की घटना

कवर्धा – जिले में लगातार सड़क हादसा का मामला बढ़ते ही जा रहा है,अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदकर मौके से अज्ञात वाहन फरार, राष्ट्रीय राज मार्ग 30 रायपुर -जबलपुर के हरिन छपरा गांव की घटना, घायल अवस्ता में सड़क पर आधे घंटे से तड़प रहा था युवक, भोरमदेव शक्कर कारखाना बाइक से ड्यूटी में जा रहा था युवक, ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घटना स्थल पहुँचे और निजी एम्बुलेंस से जिला हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, मृत युवक का नाम रविन्द्र पाठक, जांच में जुटी पुलिस सिटी कोतवाली का मामला ।
