“आज नर्मदा जंयती” मां नर्मदा तट के साथ पूरे देश और विदेश में भी मां नर्मदा प्रगटोत्सव मनाया जायेगा
अमरकंटक. माँ नर्मदा तट पर हर साल की परंपरा है इस वर्ष भी मां नर्मदा का अवतरण दिवस 28 जनवरी 2023 को भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा के पर नर्मदा तट ही नहीं बल्कि पूरे देश एवं विदेश में मां नर्मदा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । माँ नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के पदाधिकारी, प्रचारक वालेंटियर सदस्य एवं संगठन के सहयोगी जहां है उस स्थान पर मां नर्मदा का प्रगटोत्सव भव्यता के साथ मनायेंगे। अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा के बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि नर्मदा जन्मला नर्मदा तट के साथ पूरे भारतवर्ष एवं विदेश में भी मनाया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया है कि मां नर्मदा अमोल पर साप्ताहिक कार्यक्रम होगा जिसमें मां नर्मदा अवतरण दिवस के सप्ताह पूर्व से मां नर्मदा सहित पवित्र नदियाँ सरोव मंदिरों आदि की साफ-सफाई सेवा वृक्षारोपण गौशाला में मेवा अस्पतालों में फल, कपड़े वितरण, मां नर्मदा प्रभातफेरी पूजाअर्चन पाठ पारायण, अन्नदान आदि कार्य किया जायेगा।