छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

कुकदा जलाशय में एक शिक्षक की मौत:

गरियाबंद:  कुकदा जलाशय में फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि राजधानी से पिकनिक मनाने पांच दोस्तों का ग्रुप गरियाबंद आया था. कल से लापता युवक की तलाश की जा रही थी. रेस्क्यू टीम ने आज शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम रमन मूर्ति बताया जा रहा है.

मामले की जांच में पांडुका पुलिस जुटी हुई है. साथियों ने बताया कि दोपहर भोजन करने के बाद शिक्षक पहले खाना खा कर उठ गए. साथियों को लग रहा  कि भोजन के बाद शिक्षक एमवी रमन मूर्ति पैदल टहलने गए होंगे.बहुत  देर होने पर  उन्हें ढूढंने लगे पर वह नहीं मिला, दो तीन घंटे ढूढंने के बाद पांडुका थाना में सूचित किया.

सूचना के बाद लगातार पुलिस गोताखोर की टीम ढूढ़ रही थी. दूसरे दिन 20 घण्टे बाद शव बरामद हुआ है. विवेचना अधिकारी उपनिरिक्षक संत राम साहू ने बतायया की शव का पीएम कराया जा रहा है.  हादसे से परिवार में मातम  छाया हुआ है

 

Related Articles

Back to top button