कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंजुर्म

8 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर हो जाता था फरार

 पंडरिया: थाना क्षेत्राअंतर्गत अपराधियों को पकडने हेतु कडे निर्देश दिये गये छापेमारी की कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि पंडरिया से टीम गठित कर रायपुर के स्थाई  वारंटी बालकृष्ण बरवा पिता मनीलाल बरवा उम्र 48 साल साकिन अमलीडीह वार्ड क्र0 10 रायपुर छ0ग0 को पकड कर स्थायी वारंटी तामिली हेतु माननीय न्याया से आदेशित किया गया था, जो पंडरिया टीम ने रातो रात छापा मारकर रायपुर से गिरफ्तार किया गया जो आज दिनांक 26-09-22 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त का जेल वारंट बनने पर उप जेल कवर्धा दाखिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button