छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
बस्तर में स्कूली बच्चो को देखकर रुकी राज्यपाल, ग्रामीणों से ली धर्मांतरण के संबंध में जानकारी
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके, कोण्डागांव प्रवास के दौरान ग्राम कढ़ाई बिलाड़ा में स्कूली बच्चों को सड़क पर फूल माला लेकर खड़े हुए देखकर तुरंत गाड़ी रुकवा कर उनका स्वागत सत्कार स्वीकार किया। उन्होंने बच्चों से अछे से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।
इससे पहले अनुसुईया उइके के कोंडागांव प्रवास के दौरान केशकाल विकासखंड के ग्राम धनोरा के ग्रामीणों ने राज्यपाल से सौजन्य भेंट कर उन्हें क्षेत्र में धर्मांतरण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सहयोग का अनुरोध किया। बता दें कि राज्यपाल अनुसुईया उइके अपने बस्तर प्रवास के दौरान आज कोण्डागांव पहुंची है। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, डीआईजी बालाजी राव सहित जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।