छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिलाबलौदाबाजार ज़िलाबालोद जिलाराजनांदगांव जिलारायपुर जिला

दुर्ग : डेम घुमने गए यूवक की मिला शव, देखिए वीडियो जानिए कैसे हुआ मौत

दुर्ग | जिला महमरा डेम पर घुमने गए यूवक महमरा एनीकेट को पार करने के लिए गए यूवक की पैर फिसलने से डूबा यूवक |आसपास के लोगो को आवाज देकर बुलाते रहे लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नही है। घटना को देख कर एक यूवक घर लौट गया तीन यूवक बचाने का प्रयास करते रहे। खबर लगते ही मौके पर गोताखोर,SDRF की टीम मौके पर पहुचकर नदी में यूवक खोजने में लग मिली जानकारी के मुताबिक पंचशील नगर दुर्ग निवासी है |

तुषार दुर्ग स्थित चंद्रशेखर आज़ाद स्कूल में क्लास आठवी का छात्र है। इसके पिता वाहन चालक है जो उड़ीसा लेकर वाहन गए हुए है। तुषार के नदी में गिरने की जानकारी लगने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल तीस घण्टे बाद यूवक की लाश एनडीआरएफ की टीम ने बालक को खोज निकाला है|  एनडीआरएफ की टीम नदी में पानी के भीतर खुफिया कैमरा के जरिए यूवक का पता लगाया और यूवक के शव बरामद कर दुर्ग मर्चुरी में रखा गया है ।

Related Articles

Back to top button