बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, इसमें एक शिक्षक की भी मौत, कुछ लोग घायल

कोरबा: भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक शिक्षक और उसके परिवार के दो लोग भी शामिल है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छाया है। वहीं पुलिस ने मृतकों में चार की पहचान कर ली है। कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मड़ई घाट के समीप हुई घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है।
अंबिकापुर की ओर जाने वाली मेट्रोस्टार बस सामने से आ रहे कार को बचाने के दौरान खड़ी ट्रेलर से टकरा गई । इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हैं जिसमें से 1 सामान्य रूप से और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है, गंभीर रूप से घायल 2 व्यक्तियों कोरबा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है । घटनास्थल पर बांगो पुलिस और एंबुलेंस पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा गया। आज सुबह काल मेट्रोसिटी बस में हुए एक्सीडेंट में मृत व्यक्तियों में से अभी तक 4 मृतकों की पहचान हुई है जिनके नाम निम्न लिखित हैं ,शेष की पहचान की जा रही है ।