छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

एक साथ तीन घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। प्रार्थी हरकेश कुमार निवासी जगदम्बा कंपनी उरला, बंजारीनगर रांवाभाठा से दवाई लेकर पैदल वापस अपने घर लौट रहा था, तभी हनुकृपा एग्रो कंपनी के पास पीछे से मोटरसायकल में सवार तीन व्यक्तियों ने उसे रोककर मारपीट किया और उससे एक मोबाईल तथा जेब में रखा नगदी 5 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। आरोपियों ने प्रार्थी के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया था, घायल अवस्था में प्रार्थी किसी तरह थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में धारा 394 भादवि कायम किया गया। प्रार्थी को तत्काल ईलाज के अस्पताल पहुुंचाया गया।

थाने में दो अन्य रिपोर्ट भी दर्ज हुई जिसमें रविन्द्र देवांगन निवासी गांधी चौक अछोली के घर का दीवाल फांदकर प्रार्थी के कमरे में रखे दो नग मोबाईल एवं नगदी रकम 35 हज़ार रू को चोरी कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट थाना उरला में  धारा 457,380 भादवि के तहत् दर्ज किया गया।

ग्राम कन्हेरा के निनी ढीढी के घर के सामने चार व्यक्ति आकर उसके पति को बाहर निकलने के लिये आवाज देने लगे। बाहर नहीं निकलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी देने लगे और घर के सामने रखे पिकअप वाहन को तोड़फोड़ किया। जो प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 294,506,427342,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उपरोक्त तीनो मामलों की विवेचना के दरम्यान आरोपियों के हुलिये, उनके पास रखे औजार, डीलडोल से पुराने अपराधी करण पाल, सत्यम शुक्ला, शत्रुहन सेन, डोमेश के रूप में पहचान कर उनकी धरपकड़ तत्काल किया गया। पूछताछ पर तीनों ने उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। जिनसे लूट एवं चोरी के वारदात के तीन मोबाईल कीमती 45 हज़ार रू एवं नगदी 4 हज़ार रू सहित घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल क्र. ब्ळ 04 डथ् 8056 जप्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ पर बताया की वे नशे में थे और एक के बाद एक तीनो वारदातों को अंजाम दिया था। लूट और चोरी की वारदात में शामिल तीनों ही आरोपी पूर्व में चोरी, मारपीट, लूट आदि मामलों में जेल जा चुके है। पता -करण पाल पिता विजय पाल उम्र 18 साल साकिन कुन्हेरा थाना राखी जिला रायपुर छ.ग.,बीरगांव शीतला तालाब के पास रमन का घर बीरगांव, सत्यम शुक्ला उर्फ महराज पिता शकलदीन शुक्ला उम्र 22 साल साकिन रमेश निषाद का होटल ग्रेविटी कंपनी के पास उरला रायपुर छ.ग. 03.शत्रुहन सेन उर्फ छोटू पिता स्व0 नंद कुमार सेन उम्र 23 साल साकिन गांधी चौक अछोली थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.

Related Articles

Back to top button