छत्तीसगढ़ स्पेशल

भारत जोड़ो यात्रा : कांग्रेसो द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली गई,भारत को एकजुट करने की कोशिस

कन्याकुमारी से शुरू हुई 150 दिन की पदयात्रा में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस कार्यकर्ता पांच दिनों तक राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत जिला कांग्रेस कमेटी ने विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर की अगुवाई में पदयात्रा निकली. यह यात्रा शहर से निकलकर ग्रामीण क्षेत्र पहुंची. जहां कांग्रेसी नेता लोगों को महंगाई और केन्द्र सरकार की नाकामियों को बताकर भारत को एकजुट करने का अपील कर रहे हैं.

राहुल गांधी यात्रा में हर दिन 25 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. यह यात्रा 150 दिनों में 3500 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इसके लिए पार्टी कई जगहों पर चौपाल और आम सभाएं भी आयोजित करेगी.

कांग्रेसो द्वारा लगाई गई नारा

कांग्रेस ने इसके लिए नारा दिया है कि कदम से कदम मिलाएंगे, अपनों के पास जाएंगे, जनता के लिए आवाज उठाएंगे, देश को बिखरने से बचाएंगे. महंगाई से त्रस्त जनता को जोड़कर महंगाई की कमर तोड़ेंगे, हम एकजुट होकर भारत को जोड़ेंगे

 

Related Articles

Back to top button