छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
नए जिलों में पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति:
रायपुर. राज्य शासन द्वारा नवगठित जिले मनेंद्रगढ़- चिरमिपुलिस -भरतपुर और सक्ती के लिए पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति की गई. नए जिले में अब तक ओसडी बनकर काम कर रहे टीआर कोशिमा को मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर का एसपी बनाया गया है. शासन की ओर से नए जिलो में पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति की गई और सक्ति की कामना दी गई |