अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग न्यूज़
कश्मीरी सब इंस्पेक्टर का गोलियों से छलनी हुआ मिला शव, खेत में काम करते समय आतंकियों ने बनाया निशाना

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का गोलियों से छलनी शव मिला है। मौके से दो पिस्टल कारतूस भी मिले हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सब-इंस्पेक्टर की पहचान फारूक अहमद मीर (50) के नाम से की गई है। वे पंपोरा के लेठपेरा में 23 बटालियन IRP में तैनात थे। उनके परिवार में पिता, पत्नी और तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि शुक्रवार शाम को फारूक अहमद मीर संबूरा में अपने घर से निकल कर धान के खेतों की तरफ गए थे, जहां आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया और उनकी हत्या कर दी। उनके दिल के पास गोली लगने जैसा निशान मिला है। इस हत्या के पीछे किस संगठन का हाथ है, फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है।
सब-इंस्पेक्टर के लिए जिला पुलिस लाइन में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। इसमें DIG दक्षिण कश्मीर, SSP पुलवामा और परिवार के सदस्य शामिल हुए।