डायरिया: गंदा पानी पीने से लोग डायरिया की चपेट मेंआ रहे है

गुंडरदेही के ग्राम बोड़ेना में डायरिया का प्रकोप बढता ही जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उल्टी, दस्त, बुखार के मरीज मिल चुके हैं। पीएचई ने पानी का सैंपल लिया है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई है। गंदा पानी पीने की वजह से वार्ड के लोग बीमार हो रहे हैं। गांव में अस्थाई कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कई लोग खुद से अर्जुन्दा या राजनांदगांव के अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। गुंडरदेही बीएमओ डॉ. रेणुका प्रसन्नो ने बताया कि बोड़ेना में उल्टी, दस्त के मरीज मिल चुके हैं।
अब तक गांव में विभागीय टीम तैनात पर है। बुधवार को दोपहर तक एक भी नया केस नहीं आया था। पिछले कई दिन से नए मरीज नहीं मिल रहे हैं। जो मिले है, वह सभी खतरे से बाहर है। अधिकांश डिस्चार्ज हो चुके हैं। कई अलावा अन्य गांव के मरीज भर्ती हो रहे हैं। कई मरीज ऐसे हैं जो पहले से बीमार थे, जिसके बाद दस्त या अन्य शिकायत पर भर्ती हुए थे|