छत्तीसगढ़ स्पेशल

हर दिन हो रहे हादसे: सड़क पर आए दिन हादसों में गायों की मौत हो रही है।

हर  दिन हादसों में गायों की मौत हो रही है। वहीं खुले घूम रहे मवेशियों के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है। समस्या को लेकर 40 गांव के किसानों ने  मवेशियों को इकट्‌ठा कर दामापुर बाजार में प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार शिवनंदन साकेत व पंडरिया तहसीलदार प्रकाश यादव की समझाईश के बाद भी किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। देर शाम 6 बजे तक प्रदर्शन चलता रहा।

अफसरों की लगातार समझाइश के बाद शांत हुए किसान । किसानों ने खुले घूम रहे मवेशियों के लिए व्यवस्था बनाने मांग की है। इसे लेकर उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। किसानों का कहना है कि खुले घूम रहे मवेशी खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सड़क पर मवेशियों के बैठे रहने से आए दिन हादसे होते हैं। इन हादसों में कभी मवेशी जख्मी होते हैं, तो कभी बाइक सवार घायल हो जाते हैं।

 कुंडा के किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी महत्वपूर्ण योजना गौठान योजना के रहते हुए मवेशी सड़क पर हैं। जिले के लगभग हर पंचायत में गौठान बना है और समिति गठित कर गौठान के रख- रखाव व गायों के लिए चारा- पानी की व्यवस्था करने बजट दिया जा रहा है। लेकिन इस राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसलिए मवेशियों के लिए उचित व्यवस्था नहीं बन पा रही है।

Related Articles

Back to top button