अम्बिकापुरखैरागढ़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुर जिलाबेमेतरा जिलाराज्य-शहररायपुर जिला

सोयाबीन तेल से भरा टैंकर पलटा, लूटने मची होड़, देखिए वीडियो

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सोयाबीन तेल से भरा टैंकर इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर पलट गया. जिसके बाद तेल लूटने की होड़ मच गई. ग्रामीण डिब्बे और बाल्टी लेकर मौके पर पहुंच गए. इधर दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में एक दलित नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पत्नी पार्षद का चुनाव लड़ रही और बिजली विभाग से नो ड्यूज नहीं मिलने से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया है.

खंडवा के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर लिंगी फाटे के पास सोयाबीन तेल से भरा टैंकर अचानक संतुलन बिगड़ने से सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरा. ये टैंकर खंडवा से बुरहानपुर की ओर जा रहा था. दुर्घटना के बाद टैंकर से तेल बहने लगा. जिसे देख आसपास के ग्रामीण के खाली डिब्बे लेकर मौके पर पहुंच गए. लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई. वही घटना की सूचना मिलते ही बोरगांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया. ग्रामीणों को वहां से हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोग तेल लूटने के लिए बर्तन और कटोरा तक लेकर टैंकर के पास आ गए. इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर घायल हुए है|

इधर दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में आज दलित नेता महेश जाटव का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. महेश जाटव की पत्नी इंदरगढ़ नगर पंचायत से पार्षद का चुनाव लड़ रही है. उसे विद्युत विभाग का नो ड्यूज नहीं मिल पा रहा है. जिससे नाराज महेश जाटव पानी टंगी पर चढ़ गया है. महेश का कहना है कि मुझ पर कोई बिजली का बिल बकाया नहीं है. मेरे मकान मालिक पर बिल बकाया है. मेरा बिल से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने षड़यंत्र कर मुझे नो ड्यूज नहीं मिलने दिया. इसलिए मैं पानी की टंकी पर चढ़ा हूं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नो ड्यूज दिलवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर महेश जाटव टंकी से नीचे उतरा.

Related Articles

Back to top button