अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दूध डेयरी के लिए लोन दिलाने एवं बीमा कराने का झांसा देकर 46 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला उजागर?

दुर्ग// धमधा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 03.11.2025 को प्रार्थिया चन्द्रिका पटेल निवासी ग्राम घोटा, धमधा द्वारा थाना धमधा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि मधु पटेल, ग्राम परसकोल धमधा, द्वारा विकास सोनी, जो कि एचडीएफसी बैंक, धमधा में कर्मचारी है,प्रार्थिया तथा अन्य 26 ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री पशु लोन (दुग्ध उत्पादन हेतु) दिलाने का प्रलोभन दिया गया।

दोनों आरोपियों ने ग्रामीणों से बैंक में एक से अधिक खाते खुलवाए और यह कहकर विश्वास में लिया कि लोन पर 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी एवं ब्याज कम दिनों में चुकाना होगा। इस बहाने उन्होंने सभी खाताधारकों से सिक्योरिटी के रूप में 3-3 चेक प्राप्त किए और उन्हीं चेकों के माध्यम से खातों से रकम निकालकर अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दी।

इस प्रकार, आरोपियों द्वारा कुल ₹45,92,250/- (पैंतालीस लाख बानवे हजार दो सौ पचास रुपये) की धोखाधड़ी की गई।


पुलिस की कार्यवाही!

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 182/2025, धारा 420, 34, 120-बी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।

प्रकरण में मुख्य आरोपी विकास सोनी एवं मधु पटेल को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
लगातार कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 05.11.2025 को पुलिस द्वारा अन्य 06 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार आरोपी!

1. भागवत ठाकुर, उम्र 65 वर्ष, साकिन ग्राम राहतादाह, धमधा
2. हरिश्चंद यादव, उम्र 35 वर्ष, साकिन यादव पारा, धमधा
3. मुकेश पटेल, उम्र 25 वर्ष, साकिन ग्राम परसकोल, धमधा
4. बी. ईश्वर राव, उम्र 38 वर्ष, साकिन सेक्टर-06, भिलाई, जिला दुर्ग
5. जवाहर सोनी, उम्र 60 वर्ष, साकिन यादव पारा, धमधा
6. हेमंत सिन्हा, उम्र 28 वर्ष, साकिन ग्राम डेहरी, चौकी देवकर, थाना साजा, जिला बेमेतरा




अब तक की कार्रवाई का सारांश!

कुल 08 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

पुलिस टीम द्वारा अन्य संबंधित साक्ष्यों की जांच जारी है।


पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि किसी भी प्रकार की लोन या सब्सिडी योजना के नाम पर बिना सत्यापन के किसी को धनराशि या दस्तावेज न सौंपें।

Related Articles

Back to top button