अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशबालोद जिलाराज्य-शहर

तालाब किनारे मिली महिला का शव, पुलिस की कार्यवाही है जारी

बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र के काड़े गांव के पास बीती रात अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. फारेंसिक टीम के नहीं आने की वजह से पुलिस की टीम रातभर घटनास्थल पर डटी रही.

डौंडी थाना प्रभारी कैलाश मरई ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि कांडे गांव से पहले तालाब किनारे पेड़ के नीचे एक अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिली है. फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद पता चलेगा की लाश कितने दिन पुरानी है, और मौत की क्या वजह है. फारेंसिक टीम आज पहुंचेगी. इसके पहले रातभर घटनास्थल पर एएसआई डीएल रावटे, प्रधान आरक्षक विषणु तारम और पुलिस के जवान मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button