देवर-भाभी की आपसी लड़ाई के बाद बड़े भाई की बाइक को छोटे भाई ने फूका आग मे!
देवर-भाभी की आपसी लड़ाई के बाद बड़े भाई की बाइक को छोटे भाई ने फूका आग मे!

तहलका न्यूज़ दुर्ग// देवर और भाभी की आपस मे लड़ाई के बाद देवर ने गुस्से और नशे मे अपने बड़े भाई की बाइक को आग के हवाले कर दिया! जी हाँ पूरा मामला यह कि पावर हाऊस भिलाई के सुभाष नगर में बीती रात देवर सुनील बघेल शराब पीकर घर आया और अपने बड़े भाई अनिल की पत्नी यानि अपनी भाभी से गाली गलौज कर झगडा करने लगा उसके बाद आधी रात को गुस्से और शराब के नशे में बड़े भाई अनिल बघेल की बाईक में आग लगा दी। उसके बाद बड़े भाई ने इसकी शिकायत पुलिस थाने मे की है कि, उसका छोटा भाई सुनील (27 वर्ष) गुरुवार की रात लगभग 9 बजे शराब पीकर घर लौटा और अनिल की पत्नी से गाली गलौज कर झगडा करने लगा। उसे समझाईश देकर अनिल ने चुप करवा दिया था। सुनील फिर और शराब पीकर लौटा तथा रात 12 बजे के बाद उसने घर के सामने रखी अनिल की पल्सर बाईक क्रमांक सीजी 07 बीवी 1963 को आग लगाकर जला दिया और अनिल को जान से मारने की धमकी भी दी।