अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहर

कवर्धा : शिक्षिका किरण शर्मा को मिला “हमारे नायक” में स्थान

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कोरोना काल में बच्चों के शैक्षणिक स्तर में आयी गिरावट में सुधार हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है,इसी तारतम्य में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उपचारात्मक व निदानात्मक शिक्षण हेतु नवाजतन 100 दिन भाषा पठन व लेखन तथा गणितीय कौशल अभियान प्रारम्भ किया गया।जिसके अंतर्गत इसी अभियान में कवर्धा जिला के बोड़ला विकासखंड के संकुल भालूचुवा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिनछपरा में पदस्थ शिक्षिका किरण शर्मा को ‘भाषायी स्तर 02’ में बच्चों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भाषा कौशल विकसित करने के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के वेबसाइट पढ़ई तुंहर दुवार पोर्टल cgschool.in में हमारे नायक में स्थान दिया गया है। जिस से कबीरधाम जिला का नाम राज्य स्तर पर चर्चित हुआ। किरण शर्मा अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के लिए कई बार पुरुस्कृत हो चुकी है । किरण शर्मा की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य शिक्षा आधिकारी द्वारा शुभकामनाये दी गई व किरण शर्मा ने अपने इस प्रदर्शन के लिए कहा कि यह इन अधिकारियों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से संभव हुआ है।

Related Articles

Back to top button