अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहरसरगुजा जिला
जीजा साले के बीच हुआ घमासान युद्ध,थाने मे हुई FIR दर्ज़

सरगुजा ।जिले मे मामूली विवाद के चलते मुंह और नाक में मुक्का मारने से खून निकलने पर पीड़ित के जीजा ने मारने वाले के खिलाफ सिटी कोतवाली में केस दर्ज कराया। महेंद्र शुक्रवार की रात 8 बजे ऑटो स्टैंड में जेल के पास संचालित फुलकी चाट ठेला वाले से विवाद होने पर सुरेश गिरी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित के मना करने पर नाराज सुरेश मारपीट करते हुए मुंह और नाक में मुक्का मार दिया, जिससे नाक से खून निकलने लगा। जूनापारा में रहने वाले महेंद्र ने घर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी अपने जीजा बृजेश को दी। इसके बाद मामले में सिटी कोतवाली पहुंचकर सुरेश गिरी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।