छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

युवक के साथ गालीगलौज कर चाकू मारने वाले फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

भिलाई | दिनांक 13 फरवरी .2022 की रात्रि लगभग 09.00 बजे पीड़ित मनीष वर्मा निवासी कृष्णा नगर सुपेला अपने साथी के साथ मोटर सायकल में कोहका से अपने घर लौट रहा था। गणेश चौक सुपेला के पास कुछ लड़के बर्थडे पार्टी मना रहे थे। उसी बीच पीड़ित मनीष वर्मा की मोटर सायकल रुकवा कर उनमें से कुछ लोगो ने बहुत तेज गाड़ी चला रहा है कह कर गाली गलौज करने लगे। पीड़ित मनीष वर्मा और उसके साथी बीच-बचाव कर ही रहे थे कि नशे में धुत् धीरज महानंद उर्फ टकली एवं बलवंत सिंग उर्फ बबलू नामक दो लड़को ने मनीष वर्मा को पकड़ कर चाकू से उसके जांघ के पास जोरदार चाकू मार दिया चाकू लगने के बाद पीड़ित मनीष वर्मा मौके पर ही बेहोश हो गया। यह देख कर आरोपी धीरज महानंद उर्फ टकली एवं बलवंत सिंग उर्फ बबलू वहां से फरार हो गये। तत्काल मनीष वर्मा के साथियों ने परिजनों को घटना की सूचना दी और घटना स्थल से उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। तत्पश्चात ईलाज के लिए उसे मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया।
पीड़ित मनीष वर्मा मेकाहारा रायपुर में ईलाजरत है और उसकी हालात नाजुक व स्थिर बनी हुई है। प्रार्थी के परिजनों के रिपोर्ट पर फरार आरोपियो के खिलाफ थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 124 / 2022 धारा 307, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सुपेला को मुखबीर के सूचना के आधार पर घटना के बाद से फरार आरोपीयान (1) धीरज महानंद उर्फ टकली पिता स्व. जगदीश महानंद उम्र 19 साल निवासी संजय नगर सूरज किराना दुकान के पास सुपेला (2) बलवंत सिंग उर्फ बबलू पिता स्व. मुख्तीयार सिंग उम्र 22 साल निवासी न्यू कृष्णा नगर श्याम चौक सुपेला अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर दिनांक 16.02.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। आरोपी धीरज महानंद उर्फ टकली के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के कई मामले दर्ज है।

Related Articles

Back to top button