छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

पुलिस कि त्वरित कार्यवाही, अभियान चलाकर नशीली गोली बेचने वालो को पुलिस ने किया चार अपराधियों को गिरफ्तार

भिलाई | शासकीय अस्पताल सुपेला के पीछे के इलाके में नशीली गोलियों की बिक्री आदि होने एवं अपराधिक तत्वों का जमावड़ा रहने की शिकायत पर थाना सुपेला के द्वारा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर तीन दिनों के अंदर 04 अपराधियों (1) चरणजीत सिंग पिता गुरुदयाल सिंग उम्र 51 साल निवासी स्टेशन मरोदा शिवपारा भिलाई, (2) अमित बोम्बर्डे पिता अनिल बोम्बर्डे उम्र 33 साल निवासी बौद्ध विहार के पीछे मराठी मोहल्ला कोसा नगर सुपेला (3) राहुल कुमार भारती पिता स्व. रमेश भारती उम्र 21 साल निवासी पांच रास्ता ज्योति किराना स्टोर्स सुपेला (4) उत्तम सोनी पिता राजेन्द्र सोनी उम्र 23 साल निवासी पांच रास्ता सुपेला के खिलाफ कार्यवाही एन. डी. पी. एस. एक्ट की धाराओं के तहत की गई है। आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां जप्त कर रिमांड पर रखा गया है। अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button