अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

कई सालो से चल रहे है कई मामले,पुलिस कर्मचारी जांच के लिए नही वीआईपी की ड्यूटी के लिए

रायपुर । राजधानी के शारदा चौक पर एक महिला से डेढ़ लाख की ठगी दिनदहाड़े हो गई। फुटेज मिले, लेकिन चोर गायब हैं। ऐसे ही स्टेशन रोड में पिछले दिनों चोरों ने ताला तोड़कर पार्ट्स चोरी कर लिए। ऐसे 500 से ज्यादा बड़े मामले हैं, जिनमें चोरों का सीसीटीवी फुटेज, गाड़ी के नंबर से लेकर नाम, पता और मोबाइल नंबर भी है, पर चोर अब तक पकड़े नहीं गए।

कई घटनाओं को एक साल हो गए हैं। अधिकारी कहते हैं कि राजधानी होने की वजह से अलग तरह का प्रेशर भी रहता है। फोर्स इनवेस्टिगेशन में रहे या फिर वीआईपी ड्यूटी में। इसलिए कई मामलों को पकड़ने में देरी हो जाती है तो कई मामलों की प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा मामलों को सुलझा लिया जाए।

जांच बंद नहीं होती: एसपी

घटना की थाने के साथ आईसीसीयू जांच करती है। दूसरे राज्यों की पुलिस से फुटेज शेयर होते हैं। गिरोह की पहचान की जाती है। जांच कभी बंद नहीं होती।

Related Articles

Back to top button