मारपीट कर किया गया था अपहरण,पुलिस बोली-सिर्फ मारपीट हुई:

बिलासपुर।जिले में प्रॉपर्टी डीलर सचिन जायसवाल के अपहरण और फिरौती मांगने में नया खुलासा हुआ है। अपहरणकर्ताओं के साथ ऑडी कार में उनका मास्टर माइंड सरदार भी था। सचिन ने बताया कि कट्टा दिखाकर उसके साथ मारपीट की गई। फिर हाथ-पैर, आंख और मुंह को कपड़े से बांध दिया गया था। उसके भाई और दोस्तों ने ही एक आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस को सौंपा। जबकि सरकंडा पुलिस का दावा है कि अपहरण हुआ ही नहीं। सिर्फ मारपीट हुई। आरोपी को भी उन्होंने ही पकड़ा है।
दरअसल, 25 मार्च को प्रॉपर्टी डीलर सचिन के अपहरण और फिरौती की मांग मामले में अब तक पुलिस फरार आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। वहीं, दूसरी ओर सचिन और उसके परिजन ने बताया कि वारदात के दौरान अपहरण का मास्टर माइंड भी एक ऑडी कार में मौजूद था। उसने ही अपहरण की साजिश रची थी। उन्होंने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने जो FIR दर्ज की है, उसमें अपहरण करने, कट्टा लगाकर मारपीट करने और हाथ-पैर और आंख-मुंह बांधने की बात नहीं है। न ही किसी मास्टर माइंड की बात सामने आई है। पुलिस ने महज मारपीट का साधारण धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक समीर सूर्यवंशी को सचिन और उसके दोस्तों ने मिलकर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। फिर भी पुलिस उससे पूछताछ कर उसके साथियों और मास्टरमाइंड की जानकारी नहीं जुटा पाई है।
पांच लाख रुपए की मांगी थी फिरौती
चांटीडीह निवासी सचिन जायसवाल पिता घासीराम (18) अपने भाई संदीप जायसवाल के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। 25 मार्च को कुछ लोग जमीन देखने आए और सचिन जायसवाल को उसकी ही गाड़ी में किडनैप करके ले गए थे। इस दौरान आरोपियों ने सचिन को धमकाया और उसके घर में 5 लाख की फिरौती मंगाने के लिए बोले। घरवाले जब बड़ी संख्या में बैमा-नगोई के पास पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकले। बाद में उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
TI बोले- आरोपियों की तलाश जारी
इधर, अपहरण की घटना से इंकार करते हुए TI परिवेश तिवारी ने बताया कि प्रकरण के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ के आधार पर उसके फरार साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही सभी पुलिस गिरफ्त में होंगे।