छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
दोनों लड़के ने गालीगलौज कर दी जान से मारने कि धमकी
रायपुर। तेलीबांधा इलाके में माली के बेटे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक युवक तेलीबांधा अंग्रेजी शराब दुकान शराब लेने गया था। उसी समय विजय नगर गली नंबर 01 मे रहने वाले राजू और जितेन्द्र देखे और चलो मुन्ना का घर दिखा दो उससे पैसा लेना कहने लगे। वही युवक ने मुन्ना का घर दिखाने से मना किया तो दोनों लड़के ने गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये क्रांकीट नाली मे धक्का देकर गिरा दिये। जिससे युवक के जांघ का हड्डी टुट गया. जिसे ईलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. उन दोनों लडको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है |