छत्तीसगढ़: राज्य वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चों को राज्यपाल देंगी 21-21 हजार
रायपुर । राज्य वीरता पुस्कार से सम्मानित बच्चों को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपनी ओर से 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। वर्ष 2020 और वर्ष 2021 के लिए वीरता पुरस्कार के लिए चयनित पांचों बच्चों ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल से भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें रजत पदक, प्रशस्ति पत्र और राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से 15-15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया। बच्चों ने राज्यपाल उइके को अपनी सूझबूझ के किस्से विस्तार से सुनाए। राज्यपाल ने उन्हें इसके लिए शाबासी दी और कहा कि आप लोगों ने इतनी कम उम्र में ही अपनी सतर्कता से लोगों की जिंदगियां बचाई है, जो बहुत ही प्रेरणादायी है। राज्यपाल ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक, बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष चंद्रेश शाह और महासचिव डा. अशोक त्रिपाठी उपस्थित थे। बता दें कि वर्ष 2020 के लिए उन्नति शर्मा, जान्हवी राजपूत, दुर्गेश सोनकर और वर्ष 2021 के लिए अमन ज्योति जाहिरे व शौर्य प्रताप चंद्राकर को वीरता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में पांच दिवस का कार्य सप्ताह लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया है। कर्मचारी कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष बीपी शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि सरकारी बिजली कंपनियों व अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है, लेकिन प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को मात्र 17 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को बकाया 14 प्रतिशत डीए और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने का आग्रह किया है।