बिलासपुर जिला

स्कूल छोड़ने जा रही थी मां, तभी साथ ले गई स्कूटी सवार महिला, दो घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित मिला बालक

गुरुवार की सुबह यूनिफार्म के चक्कर में स्कूली बच्चा अगवा हो गया। दरअसल, सुबह करीब 8.15 बजे महिला अपने बच्चे को पैदल स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी स्कूटी सवार महिला आई और उसे स्कूल तक छोड़ने की बात कहकर साथ ले गई। लेकिन, सुबह 9 बजे तक बालक स्कूल नहीं पहुंचा था। इससे घबराई उसकी मां ने थाने में अपहरण की सूचना दे दी। दो घंटे की जांच के बाद बालक तारबाहर स्थित आत्मानंद स्कूल के पास सुरक्षित मिल गया। इसके बाद पुलिस के साथ ही परिजन ने राहत की सांस ली। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।स्कूली छात्र के मिलने के बाद मां के साथ ही पुलिस ने ही राहत की सांस

जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा निवासी राजनंदिनी बरेठ पति स्व. रोहित बरेठ (29 साल) गृहणी हैं। उनके 6 साल का बेटा अमन उर्फ अम्मू बरेठ सेंट जोसफ स्कूल में नर्सरी का छात्र है। गुरुवार की सुबह वह पैदल अमन को साथ लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी। अभी वह तारबाहर चौक पहुंची थी, उसी समय नीले रंग की स्कूटी में सवार महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। अमन को पैदल जाते देखकर महिला ने उसे स्कूटी में बैठा लिया और स्कूल तक छोड़ने की बात कही। इधर, अमन की मां राजनंदिनी पीछे-पीछे पैदल स्कूल तक पहुंची। लेकिन, सुबह 9 बजे तक अमन स्कूल नहीं पहुंचा था। इससे उसकी मां घबरा गई और बच्चे के अगवा करने की शिकायत थाने में कर दी। खबर मिलते ही पुलिस की नींद उड़ गई। पुलिसकर्मियों ने शहर के सभी तरफ जांच शुरू कर दी। साथ ही घटनास्थल के आसपास CCTV कैमरे को जांच की। इसमें महिला बच्चे को लेकर तारबाहर तरफ जाते हुए दिखी।

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के सामने मिला बालक
स्कूटी सवार महिला की तलाश करते हुए पुलिस तारबाहर बस्ती तरफ गई, तब स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के सामने बालक खड़ा था। पुलिस ने गार्ड से पूछताछ की, तब वह भी कुछ नहीं बता सका। इधर, बच्चे के मिलने की खबर उसकी मां को दी गई। जानकारी मिलते ही मां वहां पहुंची और बच्चे को गले से लगा ली।

यूनिफार्म के चक्कर में हुई गलतफहमी
तारबाहर थाने के SI व थाना प्रभारी मिलन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान करीब दो घंटे में पुलिस ने स्कूटी सवार महिला को भी खोज निकाला। महिला से जानकारी लेने पर पता चला कि उन्हें यूनिफार्म के चलते गलतफहमी हो गई थी। दरअसल, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल और सेंट जोसफ स्कूल का यूनिफार्म एक समान है। महिला को लगा कि बालक आत्मानंद स्कूल का छात्र है। लिहाजा, वह उसे अपने बच्चे के साथ आत्मानंद स्कूल के सामने छोड़कर अपने घर लौट गई थी।

Related Articles

Back to top button