महासमुन्द जिला

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती प्रक्रिया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में विभिन्न संविदा रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार भर्ती प्रक्रिया के तहत 01 नवम्बर 2021 तक दावा आपत्ति आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए समस्त पदों का दावा आपत्ति निराकरण सूची, अंतिम मेरिट सूची, अपात्र सूची, चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है।उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत संविदा पद ब्लॉक मैनेजर एकाउंट के लिए कौशल परीक्षा तथा सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु शारीरिक नापजोख के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है तथा कौशल परीक्षा व शारीरिक नापजोख के लिए तिथि व स्थान की सूचना पृथक से जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए समस्त सूची एवं सूचना जिले की वेबसाईट www.mahasamund.gov.in में अपलोड कर दी गई है तथा कार्यालय के सूचना पटल में भी चस्पा कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button