दुर्ग जिला

ग्रामीण क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू खत्म: संशोधित आदेश जारी, निगम-पालिका क्षेत्र में छूट नहीं; 5 दिन में 3837 केस, 18 मौतें

दुर्ग जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिले वासियों को राहत देते हुए 22 दिन पहले लगाए गए नाइट कर्फ्यू में आंशिक संशोधन किया है। जारी आदेश के मुताबिक अब केवल जिले के निगम व पालिका क्षेत्रों में ही रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का आदेश लागू होगा। शेष क्षेत्रों से इस आदेश को हटा लिया गया है।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दुर्ग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक अब रात्रि कालीन कर्फ्यू दुर्ग जिले के निगम व पालिका क्षेत्रों में ही लागू होगा। इसके तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कर्फ्यू से राहत दे दी गई है। दुर्ग नगर निगम सहित भिलाई निगम, रिसाली निगम, भिलाई तीन चरोदा निगम और कुम्हारी व जामुल नगर पालिका में नाइट कर्फ्यू पहले की ही तरह लागू होगा। आदेश के मुताबिक कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए बाकी काम पहले की तरह ही होते रहेंगे। मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई तेज होगी और सार्वजनिक जगहों पर भीड़ नहीं लगने दी जाएगी।

पहले यह आदेश था लागू

कलेक्टर दुर्ग डॉ. एसएन भुरे ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए धारा 144, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 34, और एपिडेमिक एक्ट के तहत पूरे जिले में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया था। इस आदेश के तहत रात 9 बजे के अनावश्यक बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही थी। अब निगम व पालिका क्षेत्रों में ही यह सख्ती लागू रहेगी। बाकी जगह इसको लेकर राहत दे दी गई है।

दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रहा संक्रमण, 5 दिनों में 18 की मौत

लगातार कोरोना का संक्रमण जारी है। यहां रोजाना 700 से 800 के ऊपर कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले पांच दिनों के आंकड़ों की बात करें तो जिले में 23 जनवरी को 873 कोरोना संक्रमित मिले थे तो वहीं 2 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह 24 जनवरी को 780 कोरोना संक्रमित मिले और 4 लोगों की मौत हुई। 25 जनवरी को 892 केस मिले और 6 लोगों की मौत हुई। 26 जनवरी को 415 केस मिले और 1 की मौत हुई। 27 जनवरी को 877 नए केस मिले और 5 लोगों की मौत हुई। इस तरह पिछले पांच दिनों में 3837 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 18 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button