छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

एक दिन में हत्या की दूसरी वारदात, बुजुर्ग के जंगल में खून से लथपथ मिली लाश

भिलाई | भिलाई में एक दिन में हत्या की दूसरी वारदात सामने आई है। मंगलवार दोपहर को भी एक बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश मिली है। उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नेवई इलाके के जवाहर उद्यान के पास जंगली क्षेत्र है। यहां बीएसपी समेत आस-पास के इलाके का कचरा डंप किया जाता है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सुबह ही इस इलाके में पहुंचा था। जहां किसी अज्ञात शख्स ने उसे मार दिया और वारदात को अंजाम देकर भाग निकला है।
पुलिस को इस बात की सूचना तब मिली, जब आस पास के लोग दोपहर को इस इलाके में पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि बुजुर्ग के सिर से काफी खून बह चुका है। पास में भी काफी खून पड़ा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। मरने वाले बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है बुजुर्ग कि उम्र 60 से 65 साल के करीब है।

Related Articles

Back to top button