कोविड का दूसरा टीका क्यों जरूरी है,विषय पर स्कूली बच्चों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता
कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले में कोरोना टीकाकरण के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्रम में स्कूली बच्चों के बीच 24 एवं 25 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। निबन्ध का विषय – कोविड का दूसरा टीका लगाना क्यों जरूरी है, रखा गया है। बच्चे अपने घर पर निबंध लिखकर निर्धारित तिथि पर स्कूलों में जमा करेंगे। प्रतियोगिता प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्तर तक चार वर्गों में होगी।जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. ध्रुव ने इस संबंध में बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपने घर में निबंध का लेखन कर निर्धारित तिथि के भीतर अपने विद्यालय में जमा करेंगे। जिसका मूल्यांकन संबंधित संस्था के शिक्षकों द्वारा किया जावेगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 12 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों की सहभागिता अनिवार्य रहेगा। प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जावेगा। निबंध प्रतियोगिता चार स्तरों क्रमशः प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल स्तर पर होगा। प्राथमिक स्तर पर संबंधित विद्यालय के केवल कक्षा पांचवीं के सभी विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता होगी। उच्च प्राथमिक स्तर पर संबंधित विद्यालय के कक्षा छ: से आठ तक के सभी विद्यार्थियों, हाई स्कूल स्तर पर संबंधित विद्यालय के कक्षा 9 एवं 10 के सभी विद्यार्थियों एवं हायर सेकण्डरी स्तर पर संबंधित विद्यालय के कक्षा 11 एवं 12 के सभी विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता होगी। सभी स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का विषय “कोविड – 19 टीकाकरण का दूसरा डोज जरूरी क्यों है” पर आधारित होगा।जिला मिशन समन्वयक आर.सोमेश्वर राव ने प्रतियोगिता हेतु निर्धारित समयावधि बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता लेखन दिनांक 24 एवं 25 जनवरी 2022 को, विद्यालय में निबंध लेखन जमा दिनांक 27 जनवरी 2022 एवं दिनांक 28 जनवरी2022 को, विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन का मूल्यांकन दिनांक 29 जनवरी2022 तक एवं विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा दिनांक 31 जनवरी 2022 को की जावेगी। संकुल अंतर्गत संचालित शालाओं के संस्था प्रमुख प्रतियोगिता आयोजन संबंधी प्रतिवेदन संकुल केन्द्र में दिनांक 1 फरवरी 2022 को जमा करेंगे। विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न कराने उपरांत संकुल स्तर पर 4 फरवरी से 8 फरवरी 2022 तक, विकासखण्ड स्तर पर 10 फरवरी से 12 फरवरी 2022 तक तथा जिला स्तर पर 15 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक संपन्न होगा। प्रत्येक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जावेगा। विद्यार्थी अपने घर में केवल एक बार निबंध लेखन कर निबंध को विद्यालय में जमा करेंगे। उसके बाद उन्हे पुनः निबंध लेखन की आवश्यकता नही होगा। संकुल/विकासखण्ड/जिला स्तर पर विद्यार्थियों के निबंध लेखन का केवल प्रदर्शन होगा। जिसका मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा तुलनात्मक मूल्यांकन किया जावेगा। सभी स्तर के विद्यार्थियों के निबंध प्रतियोगिता लेखन पर 10 अंक निर्धारित किया गया है।