कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा : सड़क निर्माण: ग्राम बांधा से जामुनपानी तक बनाई जा रही सड़क

भोरमदेव अभयारण्य अंतर्गत ग्राम बांध से जामुनपानी तक डब्ल्यूबीएम सड़क बनाई जा रही है। सड़क का काम लगभग पूरा हाेने को है। सड़क बन जाने से कवर्धा से रेंगाखार व झलमला तक का सफर आसान हो जाएगा। इस रूट के 6 से अधिक गांवों में आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।मुख्य रूप से वनांचल के ग्राम महाराजपुर, जामुनपानी, बोदलपानी, झलमला, समनापुर के सभी ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। जनपद पंचायत बोड़ला की अध्यक्ष अमिता मरकाम, प्रभाती मरकाम, गजराज टेकाम निर्माणाधीन सड़क का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब बरसात में आवागमन में कोई तकलीफ नहीं होगी। पूर्व में खराब और दलदल सड़क होने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था।

Related Articles

Back to top button