कवर्धा : स्वच्छता सर्वेक्षण:प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करने की हिदायत दी, लिया जुर्माना
स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर पालिका की टीम ने सीएमओ यमन देवांगन के नेतृत्व में मार्केट की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाते हुए दोबारा उपयोग न करने की हिदायत व्यापारियों को दी और जुर्माना भी वसूला।नगर पालिका की टीम ने गोल बाजार, बस स्टैंड व मंदिर प्रांगण की दुकानों में दबिश दी। इस दौरान नौ दुकानदारों से 1750 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। प्रतिबंधित पॉलीथिन के दोबारा उपयोग न करने की चेतावनी दी। खुले स्थान पर कचरा न फेंकने, डस्टबिन का उपयोग करने के अलावा यूजर चार्ज भी प्रतिमाह देने के लिए भी निर्देशित किया। मिशन क्लीन सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से अब सप्ताह के सातों दिन डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। मार्केट में रात्रिकालीन सफाई अभियान जारी है। खुले में कचरा फेंकने पर भी जुर्माना लेंगे। सीएमओ ने लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में डोंगरगढ़ को उत्कृष्ट स्थान दिलाने में सहयोग करने की अपील की।