किराना दुकान में चोरी का प्रयास:शिकायत करने थाने पहुंचे व्यापारी पर केबिन से नहीं निकले टीआई
नगर पंचायत बोड़ला में थाने से महज 100 मीटर दूर एक किराना दुकान में 17 जनवरी की रात चोरी का प्रयास हुआ। बाइक सवार 3 अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा, लेकिन चोरी में नाकाम रहे। 18 जनवरी को थाने में घटना की शिकायत हुई। बुधवार दोपहर 12 बजे व्यापारी संघ थाने पहुुंचा, लेकिन टीआई मिलना तो दूर अपने केबिन से बाहर तक नहीं आए।करीब आधे घंटे बाद नाराज व्यापारी थाने से उठकर चले गए और एक दुकान के बाहर बैठे थे। करीब 20 मिनट बाद टीआई रमाकांत तिवारी वहां आए और सभी व्यापारियों से यह कहते हुए क्षमा मांगने लगे कि इसी अपराध के सिलसिले में वे बैठक ले रहे थे। मैं कुछ समझ पाता, इससे पहले आप लोग निकल गए। घटना को लेकर व्यापारी संघ ने नाराजगी जताई संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र तिलकवार ने पुलिस प्रशासन पर सुस्ती का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले जैसे चौक-चौराहों पर गश्ती होती थी, वह अब बंद हो गया है। पुलिस सिर्फ गांजा पकड़ने में लगी हुई है। व्यापारियों ने सभी चौक-चौराहों पर गश्ती और रात्रि पेट्रोलिंग पर ज्यादा फोकस करने मांग की। इस पर टीआई रमाकांत तिवारी ने व्यापारियों से सीसी कैमरे लगवाने की गुजारिश की। ताकि अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके। इस दौरान व्यापारी संघ जसविंदर खुराना, रमेश चंद्रवंशी, गौतम गुप्ता, रामचरण साहू, ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
बाइक पर आए थे 3 चोर, पहले रैकी की, फिर तोड़ा ताला
नगर के महावीर किराना दुकान में चोरी का प्रयास हुआ। सीसी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पता चला कि बाइक सवार 3 चोर थे। अज्ञात चोरों ने 17 जनवरी की रात पौने 2 बजे महज 4 मिनट के भीतर दुकान की 3 बार रैकी की। रात 1.49 बजे लोहे का रॉड लेकर दुकान के पास पहुंचे और ताला तोड़ दिया, लेकिन चोरी करने में नाकाम रहे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नेशनल हाईवे से लगा हुआ मस्जिद मार्ग से अज्ञात चोर नगर में प्रवेश किए और महावीर किराना दुकान में घटना को अंजाम दिया।
दो दिन में 14 किसानों के बोरपंप से केबल की चोरी
व्यापारियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांवों में बीते दो दिन में 14 से 15 किसानों के बोरपंप से केबल चोरी हुई है। क्षेत्र में गुड़ फैक्ट्रियों में काम करने के लिए यूपी, बिहार से मजदूर आए हैं, जिनका वेरीफिकेशन नहीं हुआ है। इस पर टीआई ने कहा कि जितने भी गुड़ फैक्ट्री है, वहां के मजदूरों का सत्यापन किया जा रहा है