कोविड से ज्यादा घातक लापरवाही का संक्रमण:200 लोगों की जांच में मात्र एक पॉजिटिव केस, सिर्फ 18 मरीज ही अस्पताल में, मृत्यु दर शून्य
कबीरधाम जिले में कोरोना संक्रमण दर अभी 0.42 फीसदी है। यानी हर 200 लोगों की जांच में 1 मरीज मिल रहा है। राहत इस बात की है कि संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है। जबकि कोरोना की दूसरी लहर के इसके विपरीत परिस्थितियां बनी हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े देखें, तो दूसरी लहर के शुरुआती दिनों में अप्रैल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर हावी हुई थी|तब संक्रमण दर 16.88 फीसदी थी। यानी हर 100 लोगों की जांच में 16 पॉजिटिव मिल रहे थे। वहीं मृत्युदर 0.99 प्रतिशत थी। जिले में कोरोना के तीसरी लहर की शुरुआत दिसंबर महीने के आखिरी दिनों से हुई। लेकिन अभी संक्रमण की रफ्तार कम है। वर्तमान में जिले का पॉजिटिविटी रेट 0.42 फीसदी है। वहीं मृत्युदर शून्य होने से राहत है। अभी जो मरीज मिल रहे हैं, उन्हें सामान्य सर्दी- जुकाम की शिकायत है। यही कारण है कि 96 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। केवल 18 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करने की नौबत पड़ी। वह भी इसलिए, क्योंकि उनमें से कई पूर्व में स्वास्थ्यगत समस्या से जूझ रहे हैं।तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण शहरी क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। अभी जितने मरीज मिल रहे हैं, उनमें से 50% अकेले कवर्धा शहर से सामने आ रहे हैं। 12-13 जनवरी को 30- 30 पॉजिटिव पाए गए थे, इनमें से क्रमश: 15-15 मरीज कवर्धा शहर के रहे। 14 जनवरी को 27 पॉजिटिव मिले, उनमें से 14 कवर्धा के थे।कोविड की तीसरी लहर में संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जिले के सभी सामुदायिक अस्पतालों, जिला अस्पताल व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टेस्ट हो रहे हैं। इसके अलावा कवर्धा शहर में मोबाइल टीम भी घूम- घूमकर सार्वजनिक स्थानों पर लोगाें का एंटीजन टेस्ट कर रही है। शुक्रवार को ही 1901 लोगों की जांच में 27 पॉजिटिव मिले। यही नहीं, अंतरराज्यीय बॉर्डर पर भी मेडिकल टीम बैठा दी गई है। चिल्फी के धवईपानी बॉर्डर और पोलमी बैरियर पर दीगर राज्यों से आने वालों की जांच की जा रही है।कबीरधाम जिले में रोज टेस्ट के लिए औसतन 1800 सैंपल लिए जा रहे हैं। इनमें 350 सैंपल आरटी- पीसीआर के होते हैं। जांच के लिए रोज मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव भेजते हैं। वहां से जांच के 2-3 दिन बाद रिपोर्ट आती है।