कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल
सड़क दुर्घटना: मोड़ पर ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, बाल-बाल बचे चालक
नेशनल हाईवे-30 पर चिल्फी बस स्टैंड से करीब 500 मीटर दूर ट्रक और पिकअप में भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत है चालकों को कुछ नहीं हुआ। मुर्गियों से भरी पिकअप जबलपुर की ओर से कवर्धा आ रही थी। वहीं ट्रक ओडिशा से हरियाणा की ओर जा रहा था। तभी बस स्टैंड मोड़ पर दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जहां पर हादसा हुआ, वहां सड़क के एक ओर होटल है। पलटने पर होटल भी चपेट में आ जाता। उल्लेखनीय है कि ज्यादा फेरे लगाने के चक्कर में वाहन चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं और हादसे हो जाते हैं।