कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम को बैरंग लौटना पड़ा: मौके पर भाजपा नेता व लोगों ने किया विरोध, नगर में करीब 150 से 200 कब्जे हैं, सिर्फ 4 दुकानों को तोड़ने पहुंचे थे
नगर पंचायत परपोड़ी में अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग की टीम पहुंची हुई थी। लेकिन स्थानीय भाजपा नेता और आम नागरिकों के विरोध के चलते अतिक्रमण को हटाया नहीं जा सका। परपोड़ी नगर में लगभग 150 से 200 अतिक्रमण है।शनिवार को नायब तहसीलदार साजा द्वारा केवल राजीव गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परपोड़ी के सामने निर्माणाधीन 4 दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंचे थे। मौके पर भाजपा नेता व लोगों के विरोध के चलते अतिक्रमण नहीं हटा सके। मौके पर लोग शासन प्रशासन से नगर में हो रहे सभी अतिक्रमण तोड़ने की मांग कर रहे थे। अतिक्रमण हटाने परपोड़ी जनप्रतिनिधि का सहयोग भी नहीं रहा, चुने हुए जनप्रतिनिधि नदारद रहे। वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद विष्णु ताम्रकार मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 14 में जितने भी अतिक्रमण हैं, सभी को एक साथ हटाया जाए। लेकिन पार्षद की बातों को अनसुना कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि वार्ड क्रमांक 14 के सभी अतिक्रमण हटाया जाता है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। यदि किसी एक को चिह्नांकित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी तो मै आपत्ति करुंगा। नगर में अतिक्रमण कर किराए पर भी दिया जा रहा है, कुछ लोगों द्वारा एक नहीं दो-तीन अतिक्रमण किया जा रहा है।विष्णु ताम्रकार ने बताया कि नगर में अतिक्रमण कर दो से तीन हजार रुपए में किराया दिया जा रहा है। परपोड़ी नगर में पूर्व में अतिक्रमण हटाया गया था। उस समय तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष सीताराम निषाद थे। साजा के तत्कालीन एसडीएम तनुजा सलाम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया था। पूर्व में एसडीएम द्वारा अतिक्रमण हटाना छोड़ा गया था, वहीं से अतिक्रमण हटाया जाए। वर्तमान में अतिक्रमण के संबंध में नायब तहसीलदार मोहनलाल झारिया से चर्चा की तो बताया गया कि शनिवार को अतिक्रमण नहीं हटा पाए है। लेकिन अगली तारीख को अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी।