छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
रिटर्न फाइल जमा करने गये युवक कि पल्सर बाइक चोरी
रायपुर। कोतवाली इलाके में ज्वेलरी शॉप के सामने से पल्सर बाइक की चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने कोतवाली थाने में की है. और पुलिस को बताया कि वे अपनी मो.सा.पल्सर में फूल चौक से कंकाली पारा चौक छत्तीसगढ ज्वेलर्स के सामने CA के पास रिटर्न फाइल जमा करने गये थे. गाड़ी को छत्तीसगढ ज्वेलर्स के सामने मे हैडल लाक कर खड़ी कर CA के पास चले गये। काम समाप्त होने के बाद जब वापस आया तो देखा बाइक वहां पर नही खड़ी थी. आसपास पता तलाश किया कोई पता नही चला. कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.