
[ad_1]

रतलाम में दर्दनाक सड़क हादसा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रतलाम जिले के जावरा चौपाटी क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला डंपर के पिछले टायर की चपेट में आ गई, जिसके चलते जंगल में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डंपर छोड़ कर भाग गए। दर्दनाक सड़क हादसे का पूरा सीन सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पुलिस की घटना के मुताबिक गोठड़ा निवासी अंगूर बाला की मौत हो गई। अंगूरबाला गांव के ईश्वर नामक व्यक्ति के साथ जावरा बस स्टैंड की ओर आ रही थी। वह जावरा चौपाटी क्षेत्र में पहुंचे थे कि उसी समय पीछे से तेज डंपर ने उन्हें ओवरटेक कर आगे चलकर दुर्घटनाग्रस्त होने पर टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही बाइक चालक सहित सड़क पर गिरा और महिला डंपर के पिछले हिस्से की चपेट में आ गया।
जावरा चौपाटी में हुई घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया। सूचना पर पुलिस गोपनीयता पर पहुंचें और महिला को अस्पताल बनाएं। घटना में बाइक सवार युवक को मामूली चोटें आई हैं, उसका प्राथमिक उपचार किया गया है। वहीं, पुलिस ने पड़ोसी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। उसी के साथ महिला की मौत पर मर्ज टिक कर जांच शुरू कर दी है।
Source link



