Uncategorized

CM साय के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी: उड़ान से ठीक पहले नीचे उतरे, मंगाया गया नया हेलीकॉप्टर

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में सोमवार को उड़ान से ठीक पहले तकनीकी खराबी सामने आई, जिसके चलते उन्हें हेलीकॉप्टर से उतरना पड़ा। यह घटना पुलिस लाइन हेलीपैड की है, जहां से सीएम साय ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम में शामिल होने रवाना होने वाले थे

जानकारी के मुताबिक, सीएम साय जैसे ही हेलीकॉप्टर में बैठे, तकनीकी टीम को उसमें कुछ खराबी नजर आई। एहतियातन मुख्यमंत्री को तत्काल हेलीकॉप्टर से नीचे उतारा गया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। घटना के बाद हेलीपैड में ही मुख्यमंत्री कुछ देर तक रुके रहे और हेलीकॉप्टर की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजार कर रहे है। इसी बीच मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम साय ने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया।

अब उनके लिए नया हेलीकॉप्टर मंगाया गया है, जिससे वह ‘सुशासन तिहार’ के लिए रवाना होंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और प्रशासन सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

किसी भी जिले का औचक दौरा कर सकते हैं CM

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक और नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह प्रदेश के किसी भी जिले का दौरा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सारंगढ़ और रायगढ़ के बाद मुख्यमंत्री आज अचानक किसी और जिले में जनता के बीच पहुंच सकते हैं।

मुख्यमंत्री साय इन दिनों सुशासन तिहार मना रहे हैं, जिसके तहत वे सीधे जनता से संवाद कर रहे हैं और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश कर रहे हैं। कार्यक्रमों की श्रृंखला के बाद सीएम विष्णुदेव साय शाम 6:00 बजे रायपुर लौटेंगे।

Related Articles

Back to top button