हर समस्या का हो रहा समाधान, छत्तीसगढ़ सरकार की भरोसेमंद पहल-सांसद

समाधान शिविर में जनता से सीधे संवाद में नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने विकास को बताया पहली प्राथमिकता
कवर्धा-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार के अंतर्गत आज कवर्धा नगर पालिका परिषद द्वारा वीर सावरकर भवन में एक दिवसीय समाधान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं शासन की योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाना है। शिविर में मुख्य रूप से राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ईश्वरी साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी तथा भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष श्रीमती सतविंदर पाहुजा सहित नगर पालिका के सभापतिगण, पार्षदगण उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा विकास-सांसद संतोष पाण्डेय
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन जनता और प्रशासन के बीच सेतु निर्माण का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। सांसद पांडेय ने कहा समाधान शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाएं सीधा अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही हैं। पारदर्शी, जवाबदेह और सहभागी प्रशासन की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और किसानों के लिए संचालित योजनाओं की सराहना की। पांडेय ने यह भी कहा कि शासन और प्रशासन की यह संयुक्त कोशिश आम नागरिकों को सशक्त बना रही है।
हमारा शहर, हमारी जिम्मेदारी-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 8 अपै्रल से 31 मई तक तीन चरणों में चल रहे सुशासन तिहार अंतर्गत आज वीर सावकर भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है समाधान शिविर में 8 अपै्रल से 11 अपै्रल तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। प्राप्त आवेदनांे में अधोसंरचना मांग जैसे आवेदनों का सूक्ष्मता का परीक्षण कर प्राक्कलन तैयार कर सीसी रोड़, नाली निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर वार्ड में विकास कार्य कराये जायेगें। उन्होनें कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य शहर के विकास और जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का निराकरण करना व उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाना। स्वच्छता, पानी की व्यवस्था, सड़कें और स्वास्थ्य सेवाएं हमारी प्राथमिकता हैं। उन्होनें मंच के माध्यम से अपील करते हुए कह कि अपने-अपने क्षेत्र की साफ-सफाई में सहयोग करें और नगर पालिका के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
समाधान शिविर में जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया। उन्होने केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व शहर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया तथा ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ चलकर चहुंमुखी विकास करने की बात कही।
प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक का वितरण
सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में शहरवासियों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया, साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुँचाया गया। शिविर में कवर्धा शहर के पात्र 103 हितग्राहियों को उपस्थित अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र का वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक पाकर हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। जैसे ही लाभार्थियों को उनके अपने घर का सपना पूरा होने का स्वीकृति पत्र मिला, उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
13 हितग्राहियों का अन्न प्रासन्न हुआ
वीर सावरकर भवन में आयोजित समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 गर्भवती महिलाओं की सामूहिक गोद भराई एवं 06 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। महिला एवं बाल विभाग विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिलाओं को पोषण, टीकाकरण और प्रसव पूर्व देखभाल के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका भी उपस्थित रही। उपस्थित अतिथियों ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहरी महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना और उनकी जागरूकता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को आवश्यक पोषण, स्वच्छता और प्रसव पूर्व देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को स्वास्थ्य किट वितरित की गई।
समाधान शिविर के अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, राजेन्द्र सलूजा, सभापतिगण रिंकेश वैष्णव, बिहारी राम धुर्वे देवकुमार साहू, दुर्गेश अवस्थी, अजय ठाकुर, श्रीमती किरण सोनी, पार्षद डोनेश राजपूत, दीपक सिन्हा, श्रीमती रेखा साहू, श्रीमती मनीषा साहू, सुरेन्द्र पाण्डेय, तिलक झारिया, शंभू देवांगन, धर्मेन्द्र तिवारी, भीखम कोसले, पार्षद प्रतिनिधि हरीश कंुभकार, सोनू उपाध्याय, हरीश साहू, केशरी चंद सोनी, जसवंत छाबड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, राजेश मिश्रा सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।