भीमपुरी में अवैध शराब का भंडाफोड़, आबकारी विभाग ने दबोचा आरोपी

कबीरधाम जिले के ग्राम भीमपुरी में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही कलेक्टर गोपाल वर्मा तथा सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के निर्देशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में की गई।
आबकारी विभाग को टोल फ्री नंबर 14405 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भीमपुरी में अवैध रूप से देशी शराब का विक्रय किया जा रहा है। प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर आज विभाग की टीम ने ग्राम में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उसकी विधिवत तलाशी लेने पर सफेद प्लास्टिक थैले में छुपाकर रखी गई 34 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब (कुल 6.12 बल्क लीटर) बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹2720/- आँकी गई है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान साहेबदास बंजारे (पिता – ललसरिया बंजारे, उम्र – 57 वर्ष, निवासी – ग्राम भीमपुरी, थाना कोतवाली) के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
आबकारी विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जागरूकता दिखाएँ और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना टोल फ्री नंबर 14405 पर देकर प्रशासन को सहयोग करें।